गुमला: निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से गुमला जिला के दो प्रखंड (घाघरा एवं गुमला सदर) में पीरामल फाउंडेशन की एडीसी टीम एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक स्तर पर समर कैंप का आयोजन किया गया।
समर कैंप में कक्षा 6 में नामांकन लेने वाले बच्चों का पढ़ने लिखने की क्षमता कक्षा 6 के स्तर की हो। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। समर कैंप को सफलतापूर्वक संचालन करने के उद्देश्य से चिन्हित स्वयंसेवकों को अरमाई पंचायत भवन, सदर प्रखंड गुमला में तीन पंचायत (बिरिंदा, कुम्हारिया और अरमई) से कुल 20 वालंटियर को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में प्रथम फाउंडेशन के जितेंद्र महतो, सृष्टि भेंगरा, अजय कुमार वर्मा एवं पीरामल फाउंडेशन एडीसी टीम से प्रोग्राम मैनेजर मोहसिन हाशमी, प्रोग्राम लीडर प्रमोद कुमार जायसवाल की द्वारा वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षित किया।
मौके पर पीरामल एडीसी टीम के मोहसिन हाशमी ने प्रतिभागियों को स्वयंसेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के लिए परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया। उन्होंने समर कैंप अभियान के सकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला और स्वयंसेवकों को इसकी सफलता में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
बताया जाता है कि वॉलिंटियर्स को दक्ष बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें आवश्यक संसाधनों जैसे फोल्डर, पेपर, पेन, टीचिंग मटेरियल, प्रचार-प्रसार की सामग्री, पोस्टर ,बैनर , बुकलेट संस्था के तरफ से उपलब्ध कराया गया है।