Supervisor arrested for taking bribe of Rs 7500 from Anganwadi workerSupervisor arrested for taking bribe of Rs 7500 from Anganwadi worker

हजारीबाग: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने चतरा जिले से एक पर्यवेक्षिका को आंगनबाड़ी सेविका से 7500 रूपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मामला इटखोरी प्रखंड का है।

जानकारी के अनुसार इटखोरी में सुपरवाइजर (पर्यवेक्षिका) उर्मिला  आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला से 15 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रही थी। यह कमीशन फरवरी-मार्च पोषाहार वाउचर पास करने के एवज में की गई थी। वाउचर पास कराने के लिए कई प्रखंड कार्यालय के कई चक्कर काटने के बाद मीना बाला ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग से की।

मामले में जांच के उपरांत अभियान चलाकर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को इटखोरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय से पर्यवेक्षिका को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। पर्यवेक्षिका को हजारीबाग लाकर पूछताछ की जा रही है।

By Admin

error: Content is protected !!