रांची: सूबे के पूर्व मंत्री एनोस एक्का को सुप्रीम कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के मंत्री मंडल में शामिल रहे एनोस एक्का मनी लाउंड्रिंग के दोषी हैं।

जिन्हें झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया था। एनोस एक्का की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी।

 जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश  एस बालासुब्रमण्यम और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच ने हिरासत अवधि को देखते हुए नियमित जमानत दी है। एनोस एक्का की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे ने बहस की। 

– फाइल फोटो

 

 

By Admin

error: Content is protected !!