योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगेगा विशेष शिविर
रामगढ़: जिले में आगामी 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक “सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर 2025” का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत आगामी 20 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय मांडू, 22 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय दुलमी, गोला औल पतरातू, 23 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ और 24 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय चितरपुर में शिविर लगाया जाएगा। इस दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से सुशासन को बढ़ावा देना एवं शासकीय योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। शिविर में आधार कार्ड बनाने एवं आधार संबंधी समस्या के निराकरण हेतु आधार काउन्टर लगाया जाएगा।
जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जारी निर्देश
• सभी ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उक्त कार्यक्रम हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा सूचित किया जायेगा।
• बैंकों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु बैंकों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM), रामगढ़ त्वरित कार्रवाई करेंगे।
• प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जायेगा।
• कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार होगा की जनसभा के स्थान पर सर्विस डिलीवरी को प्राथमिकता दी जाय।
• कार्यक्रम के क्रम में सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा।
• केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शिविर के दौरान दिया जाएगा।
