सुशीला देवी की बहु की बड़ी बहन ने रची साजिश, पति और तीन अन्य के साथ हत्या और लूट को दिया अंजाम

• हत्या में प्रयुक्त चाकू और लूटे गए गहने बरामद

• कांड में शामिल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी

रामगढ़: शहर के विद्यानगर में बीते 30 मई को हुए सुशीला देवी हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है। स्व. सुशीला देवी की हत्या की साजिश उनकी बहु की सगी बड़ी बहन स्नेहलता और उसके पति आरिफ नैय्यर ने रची थी। मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए रांची निवासी स्नेहलता, आरिफ नैय्यर और चितरपुर (रामगढ़) निवासी अफसर अली को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी फरार हैं। उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

वहीं अभियुक्तों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू, लूटे गये जेवरात, घटना के लिए उपयोग में लाए गए इंडिगो कार, स्कूटी, घर के सीसीटीवी का डीवीआर, एंड्रॉयड फोन सहित अभियुक्तों द्वारा घटना के दौरान पहने गये कपड़े बरामद किए हैं।

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 30 मई को विद्यानगर में सुशीला देवी पति अशर्फी प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में रामगढ़ थाना में कांड संख्या 150/2024, दिनांक 30.05.2024 धारा 394/302/436/448/427 के तहत कांड दर्ज किया गया। मामले में एसआईटी का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। गहन छानबीन के करते हुए अभियुक्त स्नेलता, उसके पति आरिफ नैयर और अफसर अली को गिरफ्तार किया गया है।  स्नेहलता मृतका सुशीला देवी की बहु तनु की बड़ी बहन है। उसने अपने पति और तीन अन्य सहयोगियों के साथ हत्या और लूट को अंजाम दिया। 

उन्होंने बताया कि स्नेहलता की आरिफ नैयर के साथ यह दूसरी शादी है। दोनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। पैसों के लिए उन्होंने आर्थिक रूप से संपन्न सुशीला देवी को आसान शिकार पाया। चूंकि स्नेहलता उनके बहु की बहन थी इसलिए घर में प्रवेश आसान था। 30 मई को साजिश के तहत स्नेहलता और आरिफ सहित तीन अभियुक्त सुशीला देवी के घर में घुसे।  जहां उन्होंने चाकू से सुशीला देवी की हत्या कर घर में लूटपाट की। साक्ष्य मिटाने के लिए घर में आग भी लगा दिया और भाग निकले।

अनुसंधान और छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, बासल थाना प्रभारी केलाश कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, रामगढ़ महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर, पुअनि मो. नौशाद, आशुतोष कुमार सिंह,ओमकार पाल, सुजीत कुमार सिंह, सदलबल शामिल थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!