हत्या या आत्महत्या में फंसा पेंंच, छानबीन जारी
रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र के सिधवार के निकट जंगल में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। मृतक इंद्रदेव गंझू (22 वर्ष) पिता बिगल गंझू सिधवार खुर्द का रहनेवाला था।
मृतक के परिजनों के अनुसार इंद्रदेव का अंतरजातीय प्रेम प्रसंग सिधवार कला की लड़की से चल रहा था। बीते गुरुवार की रात लड़की इंद्रदेव के घर पहुंची और परिजनों को बताया कि उसके परिवार वाले पंचगढ़वा जंगल में इंद्रदेव की पिटाई कर रहे हैं। इसपर इंद्रदेव के परिजन और ग्रामीण जंगल पहुंचे। जहां इंद्रदेव को बेसुध पड़ा हुआ पाया। इंद्रदेव को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने मृतक के घर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं लड़की के अनुसार इंद्रदेव उसका प्रेम प्रसंग काफी अरसे से चल रहा था। इंद्रदेव ने बीती शाम उसे पंचगढ़वा जंगल में बुलाया और साथ में आत्महत्या करने को कहा। जिसपर लड़की उसे रोकने का प्रयास करने लगी। लेकिन इंद्रदेव उसके साथ धक्का मुक्की करते हुए उसके दुपट्टे से फंदा लगाने लगा। इंद्रदेव के नहीं मानने पर वह भागते हुए इंद्रदेव के घर गई और परिजनों को मामले की जानकारी दी।।
इधर, घटना के बाद मामले के संबंध में इंद्रदेव की प्रेमिका और परिजनों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है। पंचगढ़वा जंगल में भी जांच पड़ताल की गई है।
क्या कहती है पुलिस
मामले में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रेम प्रसंग में युवक की मौत हुई है। मामला आत्महत्या का है या हत्या का यह साफ नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है।