रामगढ़: जुबिली महाविद्यालय भुरकुंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. बालकृष्ण ने की। अवसर पर सभी ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. बालकृष्ण ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी जीवन राष्ट्रप्रेम की भावना को सर्वोच्च स्थान दिया। उन्होंने वैश्विक पटल पर भारतीय दर्शन और संस्कृति को प्रमुखता से रखा। उनके विचार और आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
मौके पर डॉ. एसपी पांडेय, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. डीके झा, प्रो. एस पांडेय, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. डॉ. बालमुकुंद, प्रो. सुनील कुमार, सुरेश सिंह, रामेश्वर, संध्या सहित अन्य मौजूद थे।
