Tandwa's missing CCL worker's body found in KodermaTandwa's missing CCL worker's body found in Koderma

रांंची: टंडवा में कार्यरत सीसीएलकर्मी का शव सोमवार को कोडरमा के जयनगर में पाया गया। मामले को लेकर हत्या की संभावना जताई जा रही है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार टंडवा स्थित सीसीएल के संघमित्रा प्रोजेक्ट के माइनिंग मैनेजर गोरेलाल सिंह बीते 22 अप्रैल से खलारी से लापता थे। वे 22 अप्रैल की सुबह अपने आवास से बाहर टहलने निकले और फिर वापस नहीं लौटे। उनके पुत्र ने रविवार को खलारी थाना में गुमशुदगी को लेकर सनहा भी दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि कई दिनों से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहे थे। घटना को सीसीएल संघमित्रा प्रोजेक्ट से लेकर सीसीएल मुख्यालय तक सनसनी फैल गई है। मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकता है। फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है। 

By Admin

error: Content is protected !!