पिठौरिया घाटी में राड़हा मोड़ के निकट हुआ हादसा

रांची: पिठौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित टैंकर राड़हा मोड़ के निकट एक ऑटो और दो बाइक को चपेट में लेते हुए पलट गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पिठौरिया पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से उपचार के लिए रिम्स भेज दिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह कोलतार से भरा टैंकर रांची से घाटी के रास्ते पतरातू की तरफ आ रहा था। इस दौरान राड़हा मोड़ पर टैंकर अनियंत्रित हो गया और पतरातू से पिठौरिया की ओर जाते सवारी ऑटो और दो बाइक को चपेट में लेते हुए पलट गया। हादसे में मदनपुर निवासी अशफाक अंसारी पिता शमशेर अंसारी की मौत हो गई। जबकि बाइक और ऑटो पर सवार सात लोग घायल हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रोजन अंसारी कांके ब्लॉक चौक स्थित कांके नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर में चल रहा है। जबकि अन्य घायलों को रिम्स ले जाया गया है।

By Admin

error: Content is protected !!