गिरिडीह: टास्क फोर्स की टीम ने मुफ्फसिल इलाके के झरियागादी में शुक्रवार सुबह उसरी नदी पर बालू उठाव कर रहे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार उसरी नदी पर कई ट्रैक्टरों पर अवैध बालू की ढुलाई भो रही थी। टीम पहुंचने की भनक लगते ही कई ड्राइवर ट्रैक्टर लेकर भाग निकले। जबकि तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया।
बताया जाता है कि जिला प्रशासन को उसरी नदी से बालू उठाव की सूचना मिली थी। जिसपर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की गई। जब्त ट्रैक्टरों के संबंध में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
टीम में एसडीएम विशालदीप खलको, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला खनन पदाधिकारी सतीश नायक, अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दलबल के साथ मौजूद थे।