रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सयाल दक्षिणी पंचायत भवन में शनिवार को टीबी जांच शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया जगदीश कुमार साव ने किया। शिविर में कुल 40 लोगों की छाती का एक्स रे और बलगम की जांच की गई। बताया गया कि रिपोर्ट आने के बाद टीबी के मरीजों की पुष्टि होगी और उपचार हेतु पहल की जाएगी। 

शिविर में सयाल दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य विजय साव, वार्ड सदस्य रीता देवी, जिला सुपर वाइजर जितेन्द्र कुमार, रेडियोग्राफी  टेक्नीशियन देवनारायण, लैब टेक्निशन अमित कुमार, ऑलिविया कुजूर, सहिया मीरा देवी, पूनम देवी, अनुराधा देवी, सुनीता कुमारी, कुसुम देवी, कहकशा प्रवीण, सुनीता देवी, सबिता देवी सहित कई मौजूद रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!