परीक्षा से शिक्षक कर सकेंगे स्वयं का मूल्यांकन : कुमारी नीलम

रामगढ़: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार 18 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक झारखण्ड राज्य में टीचर नीड असेसमेंट (TNA) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को रामगढ़ जिला के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला , उत्क्रमित प्लस टू उच्च चटाक दुलमी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चितरपुर, मध्य विद्यालय मांडू, उच्च विद्यालय सौदा ‘डी’ पतरातु ,मध्य विद्यालय ब्लॉक परिसर रामगढ़ में टीचर नीड असेसमेंट (TNA) के तहत पहले दिन की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें पहले दिन प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 967 शिक्षक शामिल हुए।

परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चटाक, दुलमी, एडीपीओ नलिनी रंजन ने मध्य विद्यालय ब्लॉक परिसर रामगढ़ और एपीओ कुमार राज ने मध्य विद्यालय माण्डू परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया। अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि यह टीचर नीड असेसमेंट शिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण और संगठित पहल है। इसे सी-सीपीडी कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से शिक्षक अपने स्वयं का मूल्यांकन कर पाएंगे। वहीं एडीपीओ नलिनी रंजन ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण के साथ जोड़ा जा रहा है। कल 19 नवम्बर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक और 20 नवम्बर 2025 को उच्च प्राथमिक व सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक टीएनए परीक्षा में शामिल होंगे।

By Admin

error: Content is protected !!