रामगढ़: शहर के विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके साथ ही केक काटकर उनकी जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य एम. कृष्णा ने सभी शिक्षकों को केक खिलाते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दीं।
कार्यक्रम में आगे शिक्षकों और विद्यार्थियों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी, उनके विचारों और शिक्षा दर्शन पर सारगर्भित चर्चा की। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य-संगीत और लघु नाटिका के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट किया गया।
वहीं प्रधानाचार्य एम. कृष्णा ने अपने संबोधन में शिक्षकों के समर्पण और परिश्रम की सराहना की। पूरे आयोजन ने विद्यालय में आनंद, अनुशासन और प्रेरणा का वातावरण बना दिया। अंत में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।