• मामला भुरकुंडा थाना क्षेत्र का
रामगढ़: भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवर साईड स्थित दुंदुवा के शिवनगर कॉलोनी में मोबाईल चलाने को लेकर बड़ी बहन से विवाद के बाद 14 वर्षीय किशोरी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार शिवनगर कॉलोनी निवासी महेश साव की छोटी पुत्री पूजा कुमारी और उसकी बहन के बीच मोबाइल चलाने के लिए झगड़ा हो गया। जिसके बाद पूजा ने अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी देर बाद उसके बाहर नहीं आने पर घरवालों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खोले जाने पर घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में उन्होंने पूजा को दुपट्टे के फंदे से झूलता हुआ पाया। यह देखते ही मृतका की मां सहित घर के लोग रोने-बिलखने लगे।
घटना की जानकारी पर आसपास के लोग जुट गये। मामले की सूचना पर भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूजा को सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके मौत की पुष्टि कर दी गई। घटना मंगलवार की दोपहर तकरीबन एक बजे की है।
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि महेश साव की चार बेटियां हैं। एक का विवाह हो चुका है। जबकि पूजा सबसे छोटी बेटी थी। वह रीवर साइड स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा थी।