Cardinal Telesphore P Toppo passes awayफाइल फोटो कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो

रांंची: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार 11 अक्टूबर को दोपहर 01:00 बजे पुरूलिया रोड स्थित सेंट मैरी कैथेड्रल में किया जाएगा। राज्य सरकार ने कार्डिनल का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है। इस बावत मंत्रीमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने सूचना भी जारी की है।

Telesphor P Toppo will be cremated with state honors on October 11.

वहीं सोमवार को कार्डिनल का पार्थिव शरीर मांडर से संत मारिया महागिरजाघर रांंची लाया गया। लगभग 33 किलोमीटर की शवयात्रा में कई आर्चबिशप, बिशप सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। शव यात्रा के मद्देनजर जगह-जगह 10 मजिस्ट्रेट नियुक्त रहे।

बताते चले कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का निधन 4 अक्टूबर 2023 को मांडर के कॉन्सटेंट लीवंस अस्पताल में हो गया था। 

 

By Admin

error: Content is protected !!