TGT candidates protest against JSSC officeTGT candidates protest against JSSC office

रांंची: हाई स्कूल टीजीटी परीक्षा 2016 के अभ्यार्थियों ने गुरुवार को रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति की मांग को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार के प्रति विरोध जताया।

बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को तीन महीनें के अंदर रिजल्ट घोषित कर नियुक्ति देने को कहा था। लेकिन तीन महीनें होने पर भी जेएसएससी ने अभी तक रिजल्ट घोषित नही किया है। जिसके विरोध में पूरे झारखंड से सभी विषयों के अभ्यार्थियों ने जेएसएससी कार्यालय रांची का घेराव किया।

वहीं घेराव के बाद जेएसएससी के तरफ से अधिकारी ने आश्वासन दिया गया कि फरवरी माह के अंत और दस मार्च के बीच रिजल्ट दे दिया जाएगा। जिस पर अभ्यार्थियों ने कहा कि यदि दस मार्च के बाद रिजल्ट नहीं दिया जाएगा तो हमलोग कोर्ट का रास्ता देखेंगे और सरकार को और जेएसएससी के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

घेराव करने वाले में मुख्य रूप से सुबोध कुमार दास, वीरेंद्र मेहता, बबलू मेहता, बद्री मेहता, सुजीत कुमार दास, सुनील कुमार दास, विजय कुमार दास, श्रीकांत कुशवाहा, मृदुला किशोर निराला, विश्वनाथ सोनी, नवल मिश्रा, अनुज गुप्ता, नरेंद्र सिंह, दीपक, अजीत भारती, किशोर, सुनीता, गुलाम, लालू, समीर सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!