रामगढ़: ए ला एंगलाइज स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को 44वें दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद का समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह और विशिष्ट अतिथि सीसीएल बरका सयाल प्रयोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी शामिल हुए। जिनका भव्य रुप से स्वागत विद्यालय के बैंड द्वारा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक स्वागत नृत्य के साथ मुख्य अतिथि को विद्यालय प्रांगण से मंच तक लाया गया। साथ ही साथ फूलों की वर्षा कर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सुमधुर ‘स्वागत गान’ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन न केवल खिलाड़ियों के कौशल बल्कि नन्हे बच्चों की मासूमियत और रंगारंग प्रस्तुतियों के नाम रहा। वहीं दूसरे विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा खेल-कूद से संघर्ष की क्षमता बढ़ती है। प्रतिस्पर्धाएं हार को स्वीकार करना और जीत के लिए निरंतर प्रयास करना भी सिखाती हैं। अवसर पर महाप्रबंधक ने विजयी प्रतिभागियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रतियोगिता के समापन पर जो मशाल हम बुझा रहे हैं, उसकी अग्नि आप सभी के भीतर खेल भावना के रूप में जलती रहनी चाहिए। जीतना जरूरी है, पर लड़ना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय सचिव डॉ गजाधर महतो प्रभाकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मौके पर केजी की प्राचार्या अंजू पटेल, प्रशासक संजय कुमार, धर्मेश सोनी, जय किशोर प्रसाद महतो, कंचन सोनी, सूरजदेव सिंह, कंचन दास, सिद्धार्थ कुमार, अनुराग मद्धेशिया, गौरव कुमार साहू, कृष्णा अम्बष्टा, सुजय कुमार, अजीत शर्मा, अजीत सिंहा, वैभव कुमार, राजन कुमार, मिथलेश बेदिया, ट्विंकल पॉल, सपना मिंज, सरिता कुमारी, शबाना खातून, सुमन खलखो, नीतू सिंह, रितिका गुप्ता, गीता प्रसाद, रुचि सिंह, सीमा हेंब्रम, शबनम बानो, चंचला कुमारी, ललिता कुमारी, काजल बनर्जी, सोनी कुमारी, बबीता कुमारी, शीला देवी, वर्षा टेटे सहित कई छात्र – छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे l
