बोकारो: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से ज्यादा छिनतई के मामले में वांछित इंसाफ अंसारी उर्फ पिटला को पुलिस ने अभियान चलाकर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने लूट के गहने खरीदनेवाले सोनार कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी संजय स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बोकारो एसपी पुज्य प्रकाश ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिंडराजोड़ा थाना में कांड संख्या- 02/24 के आरोपी इंसाफ अली के घटियाली गांव में होनै की गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर चास एसडीपीओ और सिटी डिएसपी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मधुकरपुर से संजय स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लूटे गये पांच सोने की चेन (77 ग्राम), लॉकेट और जक जोड़ा झुमका जब्त किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी इंसाफ अंसारी ने शहरी क्षेत्र में हुए कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।