दगा दे गया हथियार, मिस फायर होने पर निकल भागे 

रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। हालांकि वे फायरिंग करने में नाकाम रहे और आनन-फानन में भाग निकले। घटना बीती रात तकरीबन 10:00 बजे की बताई जाती है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात एक बाइक पर तीन की संख्या में अपराधी भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पहुंचे। जहां उन्होंने हथियार निकालकर फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं चली। फायरिंग का प्रयास विफल होते ही अपराधी बाइक पर सवार होकर तेजी से भाग निकले। 

मामले की सूचना पर भदानीनगर ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस जांच-पड़ताल और अपराधियों के धर-पकड़ के प्रयास में जुट गई। साइडिंग में पुलिस के जवान तैनात करने के साथ ही मतकमा चौक पर आते-जाते वाहनों की चेकिंग की जाने लगी। वहीं मामले की सूचना पर पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने भी भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पहुंचे और घटना के बावत पूरी जानकारी ली।

फिलहाल पुलिस की ओर से घटना के संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सका है। जबकि साइडिंग के कर्मियों में भय व्याप्त है। बताते चलें कि बीते 13 जून को भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में लिफ्टर कार्यालय के निकट बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। 

By Admin

error: Content is protected !!