रामगढ़: भुरकुंडा में रविवार को नलकारी पुल के निकट हिंदी फीचर फिल्म “अर्घ्य” का मुहूर्त हुआ। सर्वप्रथम फिल्म की टीम ने छठ मईया के मंदिर में मत्था टेक और दर्शन कर मंगलकामना की। इसके उपरांत मंदिर के समक्ष भगवान गणपति की पूजा-अर्चना की गई और नारियल फोड़कर मुहूर्त किया गया। इस दौरान छठ मईया मंदिर का मुहूर्त शॉट लिया गया। शॉट के लिए क्लैपिंग स्थानीय प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने दी। अवसर पर मुख्य रूप से भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान, जगतार सिंह, संजय मिश्रा, संजय वर्मा, संजीत राम सहित अन्य मौजूद रहे। सभी ने छठ मईया की महिमा पर आधारित फिल्म के निर्माण को लेकर हर्ष जताया और फिल्म यूनिट को शुभकामनाएं दीं। 
वहीं फिल्म के संबंध में बताया गया कि दिलीप जयकिशोर पासवान प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही यह फिल्म छठ मईया की महिमा पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के इलाके में की जाएगी। फिल्म में झारखंड, बिहार और यूपी के कलाकार अभिनय करेंगे। मुख्य कलाकारों में जय भारत कुमार, अहाना सिंह, सोनल निश्चल, दिव्यंका भारद्वाज शामिल हैं। 
वहीं फिल्म निर्देशक हसन अंसारी ने बातचीत के दौरान बताया कि प्री-प्रोडक्शन के तहत भुरकुंडा और आसपास के इलाके में लोकेशंस सेलेक्ट कर लिए गए हैं। फिलहाल नलकारी नदी, राम-जानकी मंदिर, पतरातू डैम सहित आसपास शूटिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक गाने का फिल्मांकन कर शूटिंग की शुरूआत की जाएगी। बताया कि फिल्म ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। दर्शकों के लिए फिल्म थियेटर के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध होगी।
