रामगढ़: उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रस्तावित अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को बुलाया गया भारत बंद भुरकुंडा में शांतिपूर्ण और असरदार रहा। बंद के तहत राजनैतिक दल और सामाजिक संगठनों के लोग सड़क पर उतरे और बंद कराते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

भुरकुंडा के मतकमा चौक पर बड़ी संख्या में बंद समर्थक सड़क पर उतरे और नारेबाजी करते हुए रामगढ़-पतरातू फोरलेन सड़क जाम कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई और आवागमन ठप हो गया। इधर, भुरकुंडा बाजार में अधिकतर दुकानें स्वतः बंद रहीं। जबकि बंद समर्थक मुख्य मार्गों पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाल छिटपुट खुली हुई दुकानों को भी बंद कराते देखे गए।

वहीं सौंदा ‘डी’ बाजार में बंद समर्थकों ने बांस-बल्ली से सड़क जामकर भुरकुंडा-सौंदा बस्ती मार्ग पर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान बंद समर्थकों ने वर्गीकरण प्रस्ताव के विरोध में नारेबाजी की। सीसीएल में प्रोडक्शन कार्य सामान्य रूप से जारी रहा। जबकि कोयले का संप्रेषण पूरी तरह से ठप रहा। 

वहीं बंद के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रही। मतकमा चौक पर भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक और भुरकुंडा ओपी के एसआई अविनाश कुमार सदलबल मुस्तैद रहे। खबर लिखे जाने तक बंद समर्थक डटे रहे। 

By Admin

error: Content is protected !!