खूंटी: जिला अंतर्गत खूंटी थाना क्षेत्र के सारीदकेल गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नारायण सिंह मुंडा के आवास पहुंचे अपराधियों ने दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलने पर अपराधियों ने नारायण सिंह मुंडा को गोली मार दी। जिससे कि उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने खूंटी पुलिस को दिया। खूंटी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।