विधायक ममता देवी ने जल्द समाधान का दिया आश्वासन 

रामगढ़: भाकपा माले का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कमेटी सदस्य पवन कुमार यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी से उनके आवास पर मिला। जहां विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए रामगढ़ छावनी परिषद के वार्ड संख्या 7 की जनसमस्यायों से अवगत कराया गया। 

ज्ञापन में बुजुर्ग जमीरा के झापा टोला में सड़क-पेयजल और बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग रखी गई। कहा गया कि झापा टोला 40 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इसके अलावे ज्ञापन में एफसीआई गोदाम से बाबूलाल मुंडा के घर तक सड़क बनवाने, बुजुर्ग जमीरा, पोचरा, बनजारी नगर, झापा के चमरजरा श्मशान घाट में शेड निर्माण, बिजली एवं लाइट तथा पानी की सुविधा मुहैया कराने, वार्ड में सरकारी अस्पताल और एंबुलेंस की व्यवस्था कराने, पोचरा सरना पार में पप्पू के घर से बुद्धेश्वर गोप के घर तक सड़क निर्माण की मांग की गई। जिसपर विधायक ममता देवी ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।

वहीं विधायक को बताया गया कि क्षेत्र के कई लोगों ने प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड के लिए फार्म भरकर जमा किया है। बावजूद इसके उन्हें लाभ से वंचित रखा गया है। इस पर विधायक ने रामगढ़ कैंटोनमेंट अधिशासी अधिकारी से दूरभाष से संवाद कर इसका शीघ्र निदान करने का निर्देश दिया।

मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र बड़ा है और बहुत सारे ग्रामीण मुझ तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पाते हैं। इसीलिए अब मैं खुद जनता के समक्ष जाकर उनकी समस्याओं को सुनूंगी और उनके निदान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। 

प्रतिनिधिमंडल में भाकपा माले नेता पवन यादव, सन्नी यादव, देवा गोप, अजय गोप, सोनू यादव सहित अन्य शामिल थे।

By Admin

error: Content is protected !!