रामगढ़: भुरकुंडा में विगत कई दिनों से भटकते विक्षिप्त युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। धनबाद के निरसा से पहुंचे युवक के पिता विमल बागड़ी और अन्य परिजनों से सत्यापन कराते हुए भुरकुंडा पुलिस ने युवक को उनके सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा क्षेत्र में एक विक्षिप्त युवक बीते कई दिनों से भटकता देखा जा रहा था। इस क्रम में सौंन्दा बस्ती निवासी बजरंग और भुरकुंडा ओपी के निकट रहनेवाले ऋषि पासवान ने युवक से बातचीत की। युवक ने अपनी पहचान प्रसेनजीत बागड़ी निवासी निरसा धनबाद बताया। जिसपर बजरंग और ऋषि पासवान ने बीते 26 दिसंबर को उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला। जिसपर प्रसेनजीत बागड़ी के परिजनों ने मोबाइल पर उनसे संपर्क किया।
सोमवार को प्रसेनजीत के पिता विमल बागड़ी, रिश्तेदार मिंटू बागड़ी और उनके मुखिया के पुत्र शिवनाथ तिवारी भुरकुंडा पहुंचे। भुरकुंडा ओपी में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे प्रसेनजीत को साथ ले गए।
