96.8% के साथ आदित्य राज मोदी बने स्कूल टॉपर

हजारीबाग: सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का पहले बैच का शानदार प्रदर्शन रहा। पहले बैच के बेहतरीन प्रदर्शन से स्कूल परिवार गदगद है। स्कूल से 10 वीं परीक्षा में पहली बार कुल 81 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सभी  शत प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

स्कूल के आदित्य राज मोदी ने 96.8% लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अरमान सिन्हा 94.8, प्रतिशत तीसरे स्थान पर तनिष्क जय 94.6%, चौथे स्थान पर पवन राज 94.4%, पांचवें स्थान पर कुमारी अंकिता 93.6%, छठे स्थान पर तृप्ति यादव 93.4%, सातवें स्थान पर मेहुल शरण 93.2%, आठवें स्थान पर प्रियांशु कुमार 93%, नौंवे स्थान पर ईशान गुरनानी 92.8%, दसवें स्थान पर अभिषेक चौबे और साक्षी सिन्हा 92.8%, ग्यारहवें स्थान पर श्वेता यादव 92.4%, बारहवें स्थान पर अर्पण कुमार सोनी 92.2%, तेरहवें स्थान पर अर्पित कुमार और श्रेया वर्मा 91.6%, चाैदहवें स्थान पर आयुष गुप्ता 91.4% और 15 वे स्थान पर बशीर सैयद अहमद 91.2% प्राप्त किए ।

स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल और प्रधानाध्यापिका पायल बंसल ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को बधाई दी ।

By Admin

error: Content is protected !!