गोड्डा: सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद किया। इससे पूर्व सर्किट हाउस, गोड्डा से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचने के उपरांत राज्यपाल का एकलव्य मॉडल कन्या आवासीय विद्यालय, तसरिया, सुंदरपहाड़ी की छात्राओं द्वारा पारंपरिक रीतिरिवाज से स्वागत किया गया। इसके उपरांत राज्यपाल, उपायुक्त, गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक, गोड्डा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया।

कार्यक्रम का आरंभ करते हुए उपायुक्त, गोड्डा द्वारा माननीय राज्यपाल के गोड्डा आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए गोड्डा जिले का संक्षिप्त परिचय दिया गया। इसके उपरांत  राज्यपाल द्वारा उपस्थित जनसमूह के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनसे सरकारी योजनाओं से हो रहे लाभों, जरूरतों और सरकार से उनकी अपेक्षाओं की जानकारी ली गई।

इस क्रम में राज्यपाल महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय , सुंदरपहाड़ी की छात्रा अनिता कुमारी के द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार के प्रयासों से उसके विद्यालय को सीबीएसई से संबद्धता दिलाते हुए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा प्रदान किया गया है,जिससे स्कूल में पठन-पाठन, शिक्षण ,कंप्यूटर एजुकेशन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। इससे ग्रामीण आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाली छात्राओं को आधुनिक शिक्षा आसानी से सुलभ हो पा रही है । इसके लिए स्कूली छात्राओं द्वारा सरकार का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

उपस्थित जनसमूह से संवाद के उपरांत राज्यपाल महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। योजनाओं के लाभ से सभी योग्य लाभुकों को आच्छादित करते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास का राज्यपाल महोदय द्वारा आह्वान किया गया।

स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा कि भविष्य के प्रतिस्पर्धी माहौल का सामना करने और सफल होने का एकमात्र स्रोत अच्छी शिक्षा है। इस संबंध में शिक्षकों से उन्होंने अपील की कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में वे अपने कर्तव्य का पूरी तरह से निर्वहन करें। शिक्षकों को जिला प्रशासन से हरसंभव सहयोग लेने हेतु भी प्रेरित किया गया। राज्यपाल  द्वारा सभी उपस्थित जनसमूह, मुखिया एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह, जिला नजारत उपसमाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव गोड्डा सहित  जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय कई पदाधिकारी मौजूद थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!