ग्रामीणों ने की उंचाई बढ़ाने की मांग, निर्माण पर फिलहाल रोक जारी

बड़़कागांव: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र अंतर्गत उरीमारी में रेलवे कोयला डिपो साइडिंग से उत्पन्न होने वाले धूल गंदगी से बचाव हेतू टिन का चारदीवारी निर्माण कार्य पिछले तीन दिनों से हेसाबेड़ा बस्ती के ग्रामीणों के द्वारा बंद कराया गया है।

इसे लेकर सीसीएल बरका सयाल के एसओसी आर बसाक निर्माण कार्य स्थल पर ग्रामीणों के बीच वार्ता के लिए शनिवार को पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि जो चारदीवारी का निर्माण कार्य हो रहा है उससे वह संतुष्ट नहीं है, चारदीवारी की उंचाई कम है जिसके वजह से भविष्य में हेसाबेड़ा बस्ती धुल गंदगी से त्रस्त हो जाएगा इसलिए चारदीवारी की उंचाई को बढ़ाया जाय।

इस पर एसओसी आर बसाक ने बताया कि वर्तमान समय में चारदीवारी की उंचाई जमीन से 21 फिट है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि फिलहाल काम होने दिया जाए और बाद में जो संभव होगा चारदीवारी की उंचाई बढ़ा दी जाएगी।

इस पर ग्रामीणों का कहना था कि हमेशा से प्रबंधन इसी तरह का ढुल मूल रवैया के साथ विस्थापितों की प्रति पेश आती है, किसी भी समस्या का उचित समाधान नहीं होता है, पुरा उरीमारी पेयजल संकट से जूझ रहा है परंतु अनगिनत बार प्रबंधन को अवगत कराया गया फिर भी उसके कानों तक जूं तक नहीं रेंगती। ग्रामीण अभी तत्काल प्रभाव से चारदीवारी की ऊंचाई जमीन से 30 फिट करने की मांग कर रहे थे और दुबारा निर्माण कार्य होने से पहले वर्क आर्डर में इसे अंकित करने पर अड़े रहे।

वार्ता के दौरान सहमति बनी कि चारदीवारी की उंचाई जमीन से 25 फीट की जाएगी। वर्क आर्डर में ऊंचाई बढ़ाने के लिए एप्रुवल लेना होगा। फिलहाल जब तक नए प्रारूप मे ग्रामीणों को वर्क आर्डर की कॉपी नहीं मिल जाती है तब तक चारदीवारी निर्माण कार्य ग्रामीणों द्वारा बंद रखा जाएगा।

वार्ता में मुख्य रूप से एसओसी आर बसाक, उरीमारी पंचायत की मुखिया कमला देवी, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कानू मरांडी, डॉ जी आर भगत, रवि पवरिया, सिगू मांझी, फुलमति देवी, सीतामुनी देवी, तेतरी देवी, शांति देवी, फुलमूनी देवी, रमेश किस्कू, दशाराम हेम्ब्रम, तालो बेसरा, रामवृक्ष सोरेन, महेश करमाली, सरोज मांझी, बासदेव सोरेन, कतिलाल मांझी, संजीव सोरेन, विनोद प्रजापति, रामेश्वर हेंब्रोम, अक्षय किस्कू, तालू मांझी, राजू किस्कू, मुकेश बेसरा, करमी देवी, रंधनी देवी, बसन्ती देवी, आशा देवी, रूसूमुनी देवी, फुलसरी देवी, पेड़़ली देवी, मोलो देवी, मोनिका देवी, लक्ष्मी देवी, देवा हेम्ब्रम, सुनील हेम्ब्रम, राहुल बेसरा, अमित किस्कू, संतोष मांझी, रमेश मांझी, सुनील बेसरा, अनिल हेम्ब्रम, महावीर हेम्ब्रम, प्रेम मांझी, लखन बेसरा, अकाश मांझी, अघनू मांझी, राकेश मांझी, प्रभु मांझी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!