The public has brought the opposition to the stage of merger, says PM Modi

सिमरिया में आयोजित चुनावी संकल्प सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

• झामुमो-कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा- मंत्री के पीए, पीए के नौकर के घरों से भी नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं।

सिमरिया/रांची: जनता ने विपक्षी दलों को अब विलय करने की स्थिति में पहुंचा दिया है। इस लोकसभा चुनाव तीन चरणों के चुनाव में जनता ने ऐसा सबक सिखाया है कि मान्य विपक्ष के लिए ये लोग विलय करने को मजबूर हो गए हैं। इंडी गठबंधन में शामिल एक दल के नेता ने ही  यह कहा है कि विपक्ष के सभी दलों को अब कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। अभी जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, वहां भी भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। शहजादे की पार्टी को उसकी उम्र से से भी कम सीटें आएंगी। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने शनिवार को सिमरिया में आयोजित चतरा-हजारीबाग लोकसभा की चुनावी संकल्प सभा में कही।

कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया। सभा में चतरा लोकसभा के प्रत्याशी कालीचरण सिंह और हजारीबाग लोकसभा के प्रत्याशी मनीष जायसवाल शामिल रहे। वहां हजारों की संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लोकसभा 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। यह देश को बचाने का चुनाव है, यह आपके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि आप अच्छी तरह जानते हैं कि देश को किन लोगों से बचाने की जरूरत है। झामुमो-कांग्रेस जैसी सोच से देश को बचाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां मंत्री, मंत्री के पीए और पीए के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ मिल रहे है। कांग्रेस के एक नेता के पास से 300 करोड़ रूपये मिले। जिसे गिनते-गिनते मशीनें हांफने लगीं, खराब हो गई। इनकी बेशर्मी देखिए, जहां शर्म से इनका सिर झुक जाना चाहिए था, वहां इन्हें कोई परवाह ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ने यहां एक ही उद्योग लगाया है ‘अफीम उद्योग’। ये काला कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है। यह अफीम नयी पीढ़ियों को बर्बाद करेगा। ये आपके बच्चों को नशे के दलदल में फेंकना चाहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके एक वोट की ताकत के कारण आज आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति बनी हैं। वे देश के सर्वश्रेष्ठ पद पर हैं और तीनों सेनाओं की कमांड उनके ही हाथ में है। द्रौपदी मुर्मू जी के राष्ट्रपति बनने से हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी पहले दिन से ही पचा नही पा रहे हैं कि आदिवासी समाज की बेटी राष्ट्रपति कैसे बन गई।

कहा कि कांग्रेस की सोच है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है। कांंग्रेस आदिवासी, दलित और ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों में बांटना चाह रही है। कांग्रेस ऐसे कानून लाना चाह रही जिससे आपकी आधी संपत्ति आपके बच्चों की न होकर सरकारी हो जाए और वह मुस्लिमों में बांट दें। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसी मानसिकता के लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। देश की सुरक्षा के की खातिर मोदी को मजबूत करने के लिए 20 तारीख को एक-एक वोट भाजपा के लिए पड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने चतरा से भाजपा सांसद प्रत्याशी कालीचरण सिंह और हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

By Admin

error: Content is protected !!