रामगढ़: बासल थाना अंतर्गत पतरातू-रामगढ़ फोरलेन पर सोमवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में जाकर पलट गई। जिससे एसयूवी सवार तीन वर्षीय बच्चा, एक युवक और एक किशोरी मामूली रूप से चोटिल हो गए। घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे की बताई जाती है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के अरवल जिला निवासी प्रशांत कुमार कुर्था अपने किसी रिश्तेदार के घर भुरकुंडा आए हैं। सोमवार की सुबह वे परिवार के साथ  स्कोडा कंपनी की एसयूवी (BR 02 BY 2375) पर पतरातू से घूमकर वापस भुरकुंडा जा रहे थे। इस क्रम में गेगदा के सियारी टोला के निकट तीन वर्षीय बच्चा उल्टियां करने लगा। जिससे वाहन चलाते प्रशांत कुमार का ध्यान भटक गया और वाहन अनियंत्रित हो कर सड़क से उतरकर एक गड्ढे में जाकर पलट गया।

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची बासल पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से वाहन पर सवार लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना में तीन वर्षीय बालक के सिर में चोट लगी है। जबकि एक युवक और एक किशोरी के चेहरे पर हल्की चोट लगी है। पुलिस ने जिंदल हॉस्पिटल में घायलों का प्राथमिक उपचार कराया। खबर लिखे जाने तक वाहन का उठाव नहीं हो सका है। 

By Admin

error: Content is protected !!