उरीमारी (हजारीबाग): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी एवं विस्थापित संघर्ष मोर्चा के सदस्य सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक अजय सिंह से मिले। महाप्रबंधक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया।
यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने महाप्रबंधक को बताया कि उरीमारी में बड़कागांव से मुख्य मार्ग से हेसाबेड़ा तालाब होते हुए गुजरने वाली सड़क दो जगह पर भारी बारिश के कारण पूरी तरह बह गया है। इस मार्ग का उपयोग उरीमारी परियोजना, बिरसा परियोजना और न्यू बिरसा में कार्यरत मजदूर, ग्रामीण और विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं करते हैं। ऐसे में सड़क मार्ग बंद हो जाने के कारण आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जिस पर महाप्रबंधक अजय सिंह ने आश्वासन दिया कि सड़क मार्ग जल्द से जल्द बना दिया जाएगा।
मौके पर मुख्य रूप से डॉ. जीआर भगत, महादेव बेसरा, विश्वनाथ मांझी, जतरू बेसरा, सिगू मांझी, दीपक कुमार यादव, चंदू जायसवाल, दशाराम हेंब्रम, पप्पू सहित कई लोग मौजूद थे।