The villagers of Raska Tola held a meeting and expressed their anger towards CCLThe villagers of Raska Tola held a meeting and expressed their anger towards CCL

जमीन मापी से पहले पुनर्वास, नौकरी और मुआवजे की उठी मांग

बड़़कागांव: पोटंगा पंचायत अंतर्गत रसकाटोला के ग्रामीणों की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोर्चा उरीमारी शाखा अध्यक्ष जूरा सोरेन एवं संचालन विजय सोरेन ने किया।

बैठक में सीसीएल प्रबंधन द्वारा घर उठाने के लिए वंशावली बनाने पर दबाव बनाये जाने का रसकाटोला के ग्रामीणों ने खुलकर विरोध किया।

मौके पर रैविमो उरीमारी शाखा अध्यक्ष जूरा सोरेन ने कहा कि घर उठाने के लिए कोई वंशावली नही बनेगा। सीसीएल प्रबंधन केवल अपना काम कर रही है। रैयत के हित में कोई काम नहीं हो रहा है। सीसीएल प्रबंधन ने अभी तक पुनर्वास के लिए जगह नहीं दिया है। जब तक बकाया नौकरी एवं मुआवजा नहीं मिल जाता है। तब तक रसकाटोला गांव में घर मापी नहीं होगा और न ही कोई वंशावली बनेगा।

बैठक में मुख्य रूप से विजय टुडू, जतरू मांझी, मुंशी मांझी, मनीराम मरांडी, मनोज सोरेन, सुनील सोरेन, सुखदेव मांझी, मठु टुडू, डकलू टुडू, लोखना टुडू, जयपाल सोरेन, सोमरा हंसदा, बबलू मरांडी, राजू टुडू, राजेश मुर्मू, सूरज हेंब्रम, राजू सोरेन, मुन्ना सोरेन, नरेश टुडू, दिलीप टुडू, मंडा टुडू, दीपक मुर्मू, राहुल मरांडी, राहुल सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!