भुरकुंडा ओपी से मंदिर के बीच सिर्फ सड़क का फासला
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं। चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सीसीएल का स्क्रैप और लोहा-तांबा चुराने के साथ अब मंदिर को भी निशाना बना रहे हैं।
भुरकुंडा ओपी के निकट थाना मैदान में स्थित काली मंदिर में बीते दो रातों में दो बार चोरी हुई है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है। मिली जानकारी के अनुसार 30 जून की रात चोर मंदिर का गेट फांदकर पीतल का बड़ा परात चुरा ले गये। जिसकी कीमत तकरीबन आठ हजार रूपये बताई जाती है। इस दौरान चोरों ने सीसीटीवी के तार को भी डिस्कनेक्ट कर दिया।
वहीं कल एक जुलाई की रात चोरों ने पुनः मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर गेट फांदकर मंदिर में घुसे और पीतल के छोटे-छोटे बर्तन, दीप और शंख सहित कई सामान चुरा ले गए। चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन 15000 रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि इस दौरान मंदिर में लगे पीतल के घंटे को भी चुराने का प्रयास किया गया है।
मामले को लेकर काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पप्पू सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंदिर में 30 जून और कल एक जुलाई की रात चोरी हुई है। 30 जून की रात हुई चोरी की जानकारी एक जुलाई की सुबह सफाईकर्मी तारा देवी ने दी। बताया कि मंदिर से पीतल का परात चोरी हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। कमेटी के कई सदस्य क्षेत्र से बाहर थे, उनसे संपर्क करने पर दो जुलाई को कमेटी की बैठक करने और भुरकुंडा ओपी में आवेदन देने पर सहमति बनी। इधर, एक जुलाई की रात में चोरों ने मंदिर में फिर से चोरी कर ली है। आज शाम को चोरों के विरुद्ध भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी।
बताते चले कि भुरकुंडा ओपी और काली मंदिर के बीच सिर्फ सड़क की दूरी है। क्षेत्र में चोरों का हौसला आखिर इतना कैसे बढ़ गया है, चोरी में कौन-कौन संलिप्त हैं और चोरी के सामान कहां खपाए जाएंगे, इसे लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।