रामगढ़: बरकाकाना ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़-पतरातू मुख्य मार्ग पर गांधी मैदान के निकट संगीता ज्वेलर्स में बीती रात एसबेस्टस तोड़कर चोरी कर ली गई। दुकान के संचालक रवि प्रकाश सोनी ने सुबह दुकान खोला तो दुकान का एस्बेस्टस और सीलिंग टूटा हुआ और दुकान से गहने और नकदी गायब पाया।

घटना को लेकर दुकान संचालक रवि प्रकाश सोनी ने बरकाकाना ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। रवि प्रकाश सोनी ने बताया कि चोर रात को लगभग साढ़े चार बजे एसबेस्टस और सीलिंग तोड़ दुकान में प्रवेश कर गए। दुकान से लगभग डेढ़ लाख के गहने और नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे की चोरी कर ली। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। जिसमें गमछे से मुंह ढंका हुआ एक चोर दुकान में चोरी करते देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

By Admin

error: Content is protected !!