मामला भुरकुंडा ओपी क्षेत्र का 

• देवरतन ज्वेलर्स और राजरतन ज्वेलर्स में शटर तोड़कर चोरी

• विधायक रोशन लाल चौधरी पहुंचे, विधि-व्यवस्था पर जताई नाराजगी 

रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा ‘डी’ पंचायत में एक ही परिवार के दो ज्वेलर्स दुकानों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। दोनों दुकानों का शटर का तोड़कर गहने और नकदी की चोरी की गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सौंदा ‘डी’ बाजार में देवरतन ज्वेलर्स में चोरों ने शटर तोड़कर लगभग 15 लाख अधिक मूल्य के गहने और नकदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं जीपी कैंप में राजरतन ज्वेलर्स में शटर तोड़कर तकरीबन ढाई लाख के गहने और नकदी उड़ा ले गए। देवरतन दुकान का संचालन रतनलाल प्रसाद करते हैं, जबकि राजरतन दुकान का संचालन उनका पुत्र मनोज कुमार स्वर्णकार करता है। 

शुक्रवार की सुबह आसपास के लोगों ने दुकान संचालक को शटर तोड़े जाने की जानकारी दी। दुकान संचालक रतनलाल प्रसाद और मनोज कुमार स्वर्णकार अपने दुकानों पर पहुंचे और दुकानों में हुई चोरी का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्होंने भुरकुंडा पुलिस को चोरी की जानकारी दी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए दोनों दुकानों को सील कर दिया। वहीं टेक्निकल टीम भी बुलाई गई। जिसने दोनों दुकानों में जांच पड़ताल की। मामले की छानबीन चल रही है।

क्या कहते हैं दुकान संचालक पिता-पुत्र 

देवरतन दुकान के संचालक रतनलाल प्रसाद ने बताया कि सुबह दुकान आने पर में शटर टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा पाया। दुकान तिजोरी का पल्ला उखाड़ कर तकरीबन 15 लाख के सोने-चांदी के गहने और 35 हजार रुपये नकदी की चोरी की गई है। वहीं उनके पुत्र सह राजरतन दुकान संचालक मनोज कुमार स्वर्णकार बताया कि दुकान शटर तोड़कर चोरी प्रवेश कर गए। दुकान से ढाई लाख के गहने चोरी किए गए हैं।

चोरी की जानकारी पर पहुंचे विधायक रोशन लाल चौधरी

सौंदा ‘डी’ में चोरी की जानकारी पर पहुंचे विधायक रोशन लाल चौधरी ने भुक्तभोगी परिवार से घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान उन्होंने मोबाइल पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी से बात की‌। विधायक ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए अविलंब मामले का उद्भेदन और चोरों की गिरफ्तारी करने की बात की। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि भुरकुंडा में विजय ज्वेलर्स लूटकांड का पुलिस अबतक उद्भेदन नहीं कर सकी है। मामले में पुलिस अधिकारी अनुसंधान अंतिम चरण में होने की बात कह रहे हैं। जबकि आज सौंदा डी में हुई दो दुकानों में चोरी से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रह गया है। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर पूरी तरह से रोकथाम लगाए। साथ ही क्षेत्र में युवा ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं। इस पर भी पुलिस को कड़े कदम उठाने की जरूरत है।

By Admin

error: Content is protected !!