30 हजार नकद और लाखों के जेवर उड़ा ले गए चोर
• रिवर साइड स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी की घटना
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के रिवर साइड स्थित सीसीएल ऑफिसर्स कॉलोनी के एक आवास में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। चोर ताला तोड़कर आवास में घुसे और अलमारी से नकदी और लाखों के गहने चुराकर भाग निकले। घटना सोमवार की सुबह 11:30 से 12:00 के बीच की बताई जाती है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कॉलोनी के क्वार्टर संख्या 2CR/06 में सयाल ‘डी’ कोलियरी में पदस्थापित मैनेजर (माइनिंग) संतोष श्रीवास्तव, पत्नी रेणु श्रीवास्तव और बच्चे के साथ रहते हैं। सोमवार की सुबह संतोष श्रीवास्तव रोज की तरह ड्यूटी पर सयाल ‘डी’ कोलियरी चले गये और उनका पुत्र स्कूल चला गया। सुबह तकरीबन 11:30 बजे रेणु श्रीवास्तव सावन की दूसरी सोमवारी पर जल चढ़ाने शिव मंदिर चली गई।
इस बीच चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे और अलमारी से 30 हजार नकद और लगभग सात-आठ लाख मूल्य के सोने और चांदी के गहने उड़ा ले गए। लगभग आधे घंटे बाद लौटी रेणू श्रीवास्तव घर में चोरी देख हैरान रह गई। मामले की जानकारी पर संतोष श्रीवास्तव और उनके सहकर्मी भी आवास पर पहुंचे। चोरी को लेकर घर और आसपास छानबीन की गई।
वहीं मामले पर भुक्तभोगी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि चोर अलमारी से 30 हजार नकद और तकरीबन सात लाख मूल्य के सोने और चांदी के गहने चुरा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी 11:30 के लगभग पूजा करने गई थी और 12 बजे तक लौट आई। इस दौरान 20 से 25 मिनट के अंदर ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
इधर, ऑफिसर्स कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी से लोग हैरान है। बताया जाता है कि उक्त कॉलोनी में सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक सहित कई अधिकारियों के आवास हैं।