रामगढ़: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा को भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के लोग खासे उत्साहित है। पूजा का बाजार सजा हुआ है और लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है। इधर, मंगलवार की सुबह हुई बारिश लोगों की आस्था के आगे फीकी पड़ गई। लोग छाता और बरसाती के साथ बाजार पहुंचे और पूजा के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी की। लोग पूजा पंडालों के लिए सजावटी सामान, पूजा की सामग्री सहित प्रसाद के लिए फल की खरीदारी करते दिखे। वहीं मूर्तियों की खरीदारी के लिए लोग मौसम साफ होने का इंतजार करते भी देखे गये।There is increased excitement in the market due to Saraswati Puja in Bhurkunda

हालांकि सुबह शुरू हुई बारिश तकरीबन 11:30 बजे थमती दिखी। जिसके बाद सड़क पर जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई। जिससे आवागमन में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश के दौरान सवारी वाहनों का परिचालन कम हुआ। चौक-चौराहों पर लोग चाय की चुस्कियों के साथ ठंड और बारिश का एक साथ आनंद उठाते दिखे। 

By Admin

error: Content is protected !!