रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में होती आ रही चोरी की घटनाओं में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात भुरकुंडा हॉस्पिटल कॉलोनी के निकट राशन दुकान में एजबेस्टस तोड़ चोरी करने के क्रम में दुकानदार असगर ने एक नाबालिग चोर को पकड़ लिया। जबकि उसके साथी भाग निकले।
मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। इधर, कई संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए उठाया गया है। जिनमें अधिकांश जवाहनगर पंचायत के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं पकड़े जाने से पूर्व नाबालिग और उसके साथियों ने शनिवार की रात भुरकुंडा ओपी क्षेत्र स्थित भुरकुंडा बांसगढ़ा खदान के निकट तन्नू पान दुकान का एजबेस्टस तोड़ नकद समेत तकरीबन 10 से 15 हजार के सामान की चोरी कर ली। बताते चलें कि बीते एक माह में चोरों ने भुरकुंडा में दर्जन भर से ज्यादा दुकानों में चोरी की है। रविवार को एक चोर के पकड़े जाने से क्षेत्र के दुकानदार फिलहाल राहत की सांस लेते दिख रहे हैं।