शक्तिनगर में बिजली आपूर्ति बाधित, लोग परेशान
रामगढ़: भुरकुंडा ओपी अंतर्गत सौंदा ‘डी’ परियोजना में इन दिनों चोरों ने आतंक मचा रखा है। विधि-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक सप्ताह के अंदर चोरों ने यहां दूसरी बार मेन रोड पर बिजली के पोल से कॉपर केबल काट लिया है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने अंबेडकर भवन के निकट मेन रोड के उपर से गुजरते तीन कॉपर केबल काट लिया। जिससे शक्तिनगर कॉलोनी में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। चोर तकरीबन 360 फीट तांबे का केबल चुरा ले गए हैं।
बताते चलें कि ठीक एक सप्ताह पूर्व 21 सितंबर को पारस होटल के निकट मेन रोड पर ठीक इसी तरह चोरों ने बिजली के पोल से कॉपर केबल की चोरी की थी। एक सप्ताह में हुई दूसरी घटना से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सवालों में घिरती दिख रही है। चोरी के संबंध में सीसीएल के सुरक्षा विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है या नहीं, यह साफ नहीं हो सका है।
चोरी के संबंध में पंचायत के मुखिया उपेंद्र शर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। केबल काटे जाने से शक्तिनगर में बिजली आपूर्ति ठप है। जिससे लोगों को दैनिक कार्यों में कठिनाई हो रही है। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व दुर्गा मंडप में लगाए जा रहे पांच चोंगा का यूनिट भी चोरी हुआ है।