रामगढ़: भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित नंदनी टेलीकॉम एंड इलेक्ट्रिकल्स मेंचोरों की बड़ी घटना को अंजाम दिया हैं। दुकान का एजबेस्टस उखाड़कर चोर दुकान में घुसे और डेढ़ लाख से ज्यादा कीमत के मोबाइल, हेडफोन सहित अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण उड़ा ले गए। सुबह दुकान खोलने पर संचालक अनिल कुमार श्रीवास्तव को चोरी का पता चला। मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की।
घटना के संबध में दुकान संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह 10 बजे दुकान पहुंचे। शटर खोलने पर दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ पाया। अंदर जाने पर देखा की दुकान का एजबेस्टस उखाड़ा गया है। दुकान से कई महंगे मोबाइल, ब्लूटूथ हेडफोन, रिपेयरिंग के लिए रखे गये मोबाइल सहित कई उपकरण गायब हैं। बताया कि तकरीबन डेढ़ से दो लाख कीमत के सामान की चोरी हुई है। भुक्तभोगी ने पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। भुरकुंडा में आए दिन होती चोरी की घटनाओं से स्थानीय दुकानदारों में काफी रोष है।