बोकारो: कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 23 स्थित बैंक ऑफ इंडिया, कमालपुर शाखा के एटीएम से सोमवार के अहले सुबह चोरों ने एटीएम मशीन उड़ा लिया। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही एटीएम मशीन में तकरीबन 14 लाख रूपये डाले गए थे। सुबह में एटीएम मशीन गायब देख स्थानीय लोगों इसकी सूचना बैंक मैनेजर दी।
सूचना पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने एटीएम मशीन चोरी की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। एटीएम के आसपास सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि चोरों ने सीसीटीवी बंद करने के लिए पहले बिजली कनेक्शन काट दिया। फिर एटीएम मशीन उखाड़कर ले गये।
वहीं एटीएम मशीन की आसानी से चोरी क्षेत्र में चर्चा विषय बनी हुई है। रात्रि गश्ती को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि इससे पूर्व पेटवार में भी चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया था।