रामगढ़: पुलिस ने ठेकेदार से रंगदारी मांग करते हुए काम बंद करने की धमकी देने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते कल 30 जून को पुलिस को रामगढ़ कैन्ट रेलवे स्टेशन के जीर्णोधार का कार्य कराने वाले ठेकेदार को पाण्डेय गिरोह के सदस्यों के द्वारा रंगदारी मांग करते हुए निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दिये जाने से संबंधित सूचना मिली थी। जिसपर रामगढ़ पुलिस के द्वारा रामगढ़ थाना कांड संख्या 178/2024 दिनांक 30.06.2024 धारा-385/387/120 (बी)/34 भादवि अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा सतत रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय उर्फ सोनु पाण्डेय उर्फ फुदु पाण्डेय रानीबागी निवासी, सिल्टूकुमार बाजार टांड़ निवासी और ईलु रजक उर्फ सूरज शिबु कॉलोनी, नेहरू रोड निवासी शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो मोबाईल और दो मोटर साईकिल जब्त किया गया है। तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
छापेमारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, मंजेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार ठाकुर, सअनि सुजीत कुमार सिंह सदलबल शामिल थे।