रांची: रातू थाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी के लिए गोलीबारी करने के आरोप में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जमीन कारोबारी से रंगदारी को लेकर फायरिंग की गई थी। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर टीम का गठन कर छानबीन की गई। कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों मो. ताज, इम्तियाज अंसारी और वसीम खान को गिरफ्तार किया गया है। तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो कार और तीन मोबाइल बरामद किया है।

बताते चलें की बीते रविवार की देर शाम हाजी चौक पर कमरूल हक होटल के सामने गोलबारी हुई थी। जिसमें जब्बार अंसारी और इलियास अंसारी को गोली लगी थी। बताया जाता है कि टीपीसी संगठन के नाम पर जमीन कारोबारी कमरूल अंसारी से फोन पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गोलीबारी कांड को अंजाम दिया था। रंगदारी मांगे जाने को लेकर कमरूल अंसारी ने रातू थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी।

By Admin

error: Content is protected !!