रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरका-अरगड्डा के भुली क्वार्टर में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराध में शामिल सभी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना के संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरका-अरगड्डा के भुलीक्वार्टर निवासी एक महिला ने बुधवार को रामगढ़ थाने में आवेदन दिया। जिसमें महिला ने तीन युवकों पर उनकी नाबालिग पुत्री को जंगल की ओर ले जाकर सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। महिला ने स्थानीय डब्लू कुमार, पिता कैलाश रविदास, दीपक भुईयां, पिता खीरू भुईयां और बिहार निवासी आकाश कुमार, पिता महेन्द्र रविदास पर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई।
जिसपर रामगढ़ थाना में कांड संख्या 81/24, दिनांक 27.03. 2024, धारा-376(डी)/354 /354 (बी)/504/506/366/ (बी)/504/506/366/363 भादवि और 6/8 पोस्को एक्ट अंकित कर अनुसंधान शुरू किया गया।
मामले की गंभीरत को देखते हुए रामगढ़ एसपी डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कांड के प्राथमिकी अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के दो घंटे के अंदर तीनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। वही कांड की पीड़िता का चिकित्सीय जांच और धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, पुअनि संतोष कुमार, पुअनि श्वेता कुजूर महिला थाना प्रभारी रामगढ़, पुअनि राजेश मुण्डा, सअनि सुजीत कुमार सिंह, सअनि राहुल कुमार सिंह सदलबल शामिल थे।