रामगढ़ : बासल थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Three arrested for planning crime in Basal of Ramgarh district, weapons seized

इस संबंध में पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बासल थाना क्षेत्र के मुरकट्टी डैम के निकट अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में जुटे हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया । छापेमारी में रियांश सिंह उर्फ स्वतंत्र उर्फ आरडीएक्स, शिवम राज पिता रंजीत कुमार और अनिकेत कुमार उर्फ मोनू पिता धर्मदेव साव तीनों धुर्वा थाना, रांंची निवासी को गिरफ्तार किया गया। तीनों की तलाशी में एक पिस्टल, दो देशी कट्टा और एक आठ एमएम की जिंदा गोली बरामद हुई है।

एसडीपीओ ने बताया कि एक अभियुक्त 06 अगस्त 2023 को बासल थाना क्षेत्र के माही रेस्टोरेंट के मालिक रौशन साहूके हत्याकांड में शामिल था। उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्याकांड में उपयोग की गई बाइक का नंबर प्लेठ जब्त भी किया गया है।

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार राम, पतरातू अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह, बासल थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंतिया, पतरातू थाना प्रभारी राजदीप कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी मयंक प्रसाद, पुअनि सोनू कुमार भुरकुंडा ओपी और पुअनि मंटू चौधरी पतरातू थाना सदलबल शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!