रामगढ़: मांडू थाना क्षेत्र में हुई चोरी के दो अलग-अलग मामलों के उद्भेदन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अनुसंधान करते हुए पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों मामलों का खुलासा करते हुए बताया कि बीते तीन मार्च को मांडू थाना के वेस्ट बोकारो ओपी अंतर्गत टाटा डीएवी स्कूल ग्राउंड स्थित स्टोर से लाखों के सामान की चोरी हुई थी। इस संबंध में मांडू थाना में कांड संख्या 85/2024, दिनांक-04.04.20124 धारा-461/379 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले को लेकर एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस क्रम में पुलिस ने सोम कुमार उर्फ बजरंगी और जाहिद खान उर्फ मुन्ना दोनों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर टाटा डीएवी स्कूल ग्राउण्ड के स्टोर से चोरी एक फेंसिंग स्पूल, फेंसिंग स्कोर बोर्ड, आर्चरी इक्विपमेंट (एक धनुष एवं 16 तीर), एक उषा कम्पनी का सीलिंग पंखा, एक Crompton कम्पनी का सीलिंग पंखा बरामद किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एयरटेल टावर से चोरी हुआ अजना बरामद, चालक गिरफ्तार
दूसरे मामले में का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि मांडू थाना क्षेत्र के बंजी गांव में बीते 04 मार्च को एयरटेल टावर से अजना (मशीन) की चोरी हुई थी। इस संबंध में मांडू थाना में 88/2024, दिनांक-05.04.2024, धारा-379 भा०द०वि० अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया गया। मामले में पुलिस ने एयरटेल कंपनी के अधीन कार्यरत चालक शशिकांत पिता अरूण करमाली निवासी भेलगड़ा (मांडू) निवासी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अजना बरामद कर लिया है। साथ ही कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है।
छापेमारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ प्रमेश्वर प्रसाद, मांडू पुलिस निरीक्षक सुरेश लिण्डा, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी पुअनि सदानंद कुमार, पुअनि रंजीत कुमार, पुअनि संजय बेदिया सदलबल शामिल रहे।