लातेहार: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीएसपीसी संगठन के तीन उग्रवादियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो 9mm देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 12 मोबाइल, संगठन का पर्चा सहित 38 जिंदा गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान प्रताप गंझू उर्फ महादेव, अशोक गंझू और संतोष गंझू के रूप में हुई है।

बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस अधीक्षक लातेहार को गुप्त सूचना मिली थी कि मैसक्लुस्कीगंज के रास्ते काले रंग की कार में सवार होकर उग्रवादी प्रताप गंझू अपने कुछ साथियों के साथ बालूमाथ थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। जिसपर पुलिस ने मुरपा पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को रोका गया। कार में सवार लोगों की पहचान लातेहार निवासी प्रताप गंझू उर्फ महादेव के अलावे पिपरवार, चतरा जिला निवासी अशोक गंझू और संतोष गंझू के रूप में।

तलाशी के क्रम में हथियार, मोबाइल और टीएसपीसी संगठन का पर्चा और एक राउटर बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए हथियार और कार को जब्त कर लिया। बताया कि उग्रवादी प्रताप गंझू पर बालूमाथ और हेरहंज थाना में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है।

By Admin

error: Content is protected !!