रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम पुल के पास से पुलिस ने शनिवार को तीन तस्करों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन वर्मा, शिवा कुमार और मुकेश तिर्की शामिल हैं। 

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों के खरीद-फरोख्त के संबंध में मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुक्ति धाम पुल के आसपास छापेमारी अमियान चलाया गया। इस क्रम में  तीनों अभियुक्तों 2.45 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

बताया जाता है पूछताछ में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री में तीनों की संलिप्तता पाई गई है। तीनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!