तीन दिवसीय सांवैधानिक जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापनThree day constitutional awareness training program concluded

रांची: झारखंड में संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वी द पीपल अभियान और झारखंड सिविल सोसायटी संगठन संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताया गया कि संवैधानिक मूल्यों और एक न्यायपूर्ण समतावादी समाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वीबी नेट फाउंडेशन ने झारखंड के सिविल सोसायटी संगठनों का एक मंच गठित करने की पहल की गई है। रांची में 26 से 28 जून तक चले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल चालीस से भी ज्यादा सिविल सोसायटी संगठनों के सदस्यों ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में जमीनी कार्यकर्ता, जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक और प्रदान संस्था की ओर से समन्वयकों ने भाग लिया।

अवसर पर वी द पीपल अभियान की संस्थापक एवं मैनेजिंग ट्रस्टी, विनिता गुरसाहनी सिंह ने कहा कि रांची में हो रहे इस प्रशिक्षण को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूँ। विभिन्न क्षेत्रों और पृष्ठभूमियों से आए लोगों की इतनी जीवंत और विविध भागीदारी को देखना सचमुच बांधने वाला रहा है। इतने खुले और प्रगतिशील विचारों वाले लोगों के समूह से जुड़कर बहुत प्रसन्नता हो रही है। संवैधानिक मूल्यों को लेकर समझ और विचारों के आदान प्रदान ने प्रशिक्षण के अनुभवों में एक नया आयाम जोड़ा है।

वहीं झारखंड सीएसओ फोरम के संयोजक बलराम ने कहा कि आज के दौर में संविधान की काफी आवश्यकता महसूस हो रही है। जमीनी कार्यकर्त्ताओं को मुद्दों पर काम करते हुए काफी परेशानी आती है इसलिए फील्ड कार्यकर्ताओं को संविधान को जानना और समझना आवश्यक है। यह ही सही समय है जब हमारे युवा कार्यकर्ता इसे समझे और संविधान के अनुसार कार्य करने लगे। इससे संविधान में सभी की आस्था और विश्वास बढ़ेगी।यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को जमीनी मुद्दे पहचानने और उनके लिए एक त्वरित प्रभावी कार्यनीति बनाने को प्रोत्साहित करेगा।इसके अलावा प्रतिभागियों को अपने समुदाय में सफलता की कहानियों को दस्तावेज करने और उनके कामों से आ रहे सकारात्मक बदलावों को प्रदर्शित करने के मौके भी होंगे।

वी द पीपल अभियान द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह चर्चा, केस स्टडी एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को सांवैधानिक रूपरेखा को रोजाना के जीवन से जोड़कर देख पाने और एक जिम्मेदार व सक्रिय नागरिक के रूप में अपनी भूमिका समझाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में सीएसओ फोरम के सदस्य रोहित कुमार और वारिजा ने सक्रिय रूप से योगदान दिया।

 

By Admin

error: Content is protected !!