उरीमारी (हजारीबाग): न्यू बरटोला भुरकुंडवा फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य सह विस्थापित नेता सोनाराम मांझी ने विधिवत फीता काटकर किया। वहीं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल किक मार कर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया। उद्धघाटन मैच उरांव ब्रदर्स घाघरा बनाम बोका ब्रदर्स सेहदा के बीच खेला गया। उरांव ब्रदर्स घाघरा ने रोमांचक मुकाबले में 1-0 से बोका ब्रदर्स सेहदा को पराजित किया। बताया जाता है कि टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मैच आगामी नौ नवंबर को खेला जाएगा।
मौके पर विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य बभनी देवी, उप मुखिया रविंद्र सोरेन, कविता मरांडी, मांझी हड़ाम दिनेश्वर सोरेन, परानिक लेचा मांझी, जोगवा छोटका सोरेन, योंगा किस्कू,बिनोद हेम्ब्रोम,सुखराम बेसरा, रमेश हांसदा,बिनोद सोरेन, देवीलाल सोरेन, बंशीलाल मांझी सहित अन्य उपस्थित थे।
वहीं टूर्नामेंट के आयोजन मे समिति अध्यक्ष बर्मा मांझी, सचिव प्रदीप सोरेन, सह सचिव समीर सोरेन, कोषाध्यक्ष विकाश सोरेन,संतोष हेम्ब्रोम, सुजल हेम्ब्रोम, अनील मांझी, महेंद्र सोरेन, सिकेंद्र सोरेन, मुनालाल सोरेन, बबलू सोरेन, नरेश हांसदा, साहिल हेम्ब्रोम, अनील सोरेन, ऋतिक सोरेन, महालाल सोरेन, अरुण सोरेन, राहुल हेम्ब्रोम,संजय सोरेन, सुरेश हेम्ब्रोम, रोहित किस्कू, महेंद्र हांसदा, सनोज हेम्ब्रोम, पवन सोरेन, रवि सोरेन, अविनाश किस्कू, बबलू किस्कू, महादेव सोरेन, अमृत सोरेन, संदीप सोरेन, सुरेश हांसदा, आरुष हांसदा, राम हेम्ब्रोम, विष्णु हेम्ब्रोम, शिवम् सोरेन सहित अन्य योगदान दे रहे हैं।
