Three day multimedia exhibition held in Ramgarh concludesThree day multimedia exhibition held in Ramgarh concludes

रामगढ़: केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची/ दुमका द्वारा रामगढ़ जिले के रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उप विकास आयुक्त  नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बुधवार को हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने सर्वप्रथम केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची/ दुमका द्वारा रामगढ़ में तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए प्रदर्शनी के माध्यम से जो भी बातें लोगों ने सीखी उसे याद रखने एवं अपने आसपास के लोगों को इस से अवगत कराने की अपील की।

तीन दिनों तक चले मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त ने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव ना बनाते हुए उन्हें अपने जीवन में जिस दिशा में भी वे बढ़ना चाहे उसमें उनकी मदद करने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. असीम कुमार के द्वारा सभी को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने सभी से देश की स्वतंत्रता में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को और खासतौर पर झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों पर लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने एवं इसे हमेशा स्मरण रखने की अपील भी। साथ ही उन्होंने विश्व प्रसन्नता दिवस के विषय में सभी को जानकारी देने के क्रम में इसे मनाए जाने के उद्देश्यों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता  दिग्विजय भारत, रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के एनएसएस विंग की इंचार्ज डॉ अनामिका, डब्ल्यूएचओ सहयोगी संस्था से  निर्भय कुमार सहित अन्य के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार साझा किए गए वही उनके द्वारा विश्व जल दिवस एवं 3 दिनों तक चले प्रदर्शनी के दौरान मनाए गए विभिन्न दिवसों के संबंध में भी सभी को जानकारी दी गई।

बताया गया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दौरान लगभग 2000 से ज्यादा बच्चों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। वही विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगभग 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। समापन समारोह के दौरान उप विकास आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची के कार्यालय प्रमुख  शाहिद रहमान ने  कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए जिला प्रशासन रामगढ़, रामगढ़ महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, विद्यार्थियों, केंद्रीय संचार ब्यूरो के अधिकारियों एवं कर्मियों तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम के सफल आयोजन में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया।

 

 

 

By Admin

error: Content is protected !!